हिटमैन का जलवा,रोहित शर्मा ने एक ही मैच में बनाए दो रिकॉर्ड,जानिए क्या कारनामा किया
1 min read
नई दिल्ली ब्यूरो।विश्व कप 2023 में बुधवार का मैच भारत औऱ अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीन ने भारत को 273 रन का टारगेट दिया है।इस स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अब तक 24 ओवर में एक वीकेट खो कर भारत ने 197 रन बना दिया है।इस वक्त भारत की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे है।बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक 81 बॉल पर 130 रन बनाए है,वह अब तक की पारी में 4 छक्के लगा चुके हैं। इस सेंचूरी के साथ ही रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में 7 सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया है,जिनके नाम 44 पारियों में 6 शतक हैं।लेकिन रोहित शर्मा ने 2015 में एक और 2019 में 5 शतक लगाए थे।वहीं दूसरा रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने इसी मैच में बना दिया है।इस मैच में रोहित शर्मा ने सिक्स लगाकर एक नया रिकोर्ड बनाया है। उन्होंने तीनो फॉर्मेट मिलाकर 559 छक्के लगा कर सिक्सर किंग का कीर्तिमान भी अपने नाम कर दिया है।बता दें कि उन्होंने क्रिस गेल को पिछे छोड़ तीनो फॉर्मेट में अब तक 559 सिक्सर लगा दिए है। वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड 453 मैच में 553 छक्के है।बताते चले कि रोहित शर्मा ने टी-20 में 77 सिक्स,टेस्ट मैच में 182 सिक्स औऱ वनडे मैच में 297 सिक्स लगाए है।उन्होंने ये रिकॉर्ड 19 पारियों में हासिल किया।वह ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बने है।आपकों बता दें कि सबसे ज्यादा फिलहाल किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन साबित हो रही है।क्योंकि रोहित से पहले जितने भी बल्लेबाजो ने सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।वे सारे क्रिकेट से सन्यास ले चुके है। इससे आप यह अनुमान लगा सकते है कि फिलहाल के लिए यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम ही रहेगा।क्योंकि रोहित फिलहाल अभी और भी मैच खेलेंगे तो लगातार सिक्स लगाने का आकड़ा बढ़ता ही जाएगा।