मोतिहारी में SSB जवान की गोली मारकर हत्या
1 min read

मोतिहारी ब्यूरो।पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों का तांडव लगातार जारी है।बेलगाम अपराधियों ने तीन दिनों में तीन लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी है।ताजा मामला मोतिहारी का है,जहां बुधवार की रात दो अपराधियों ने एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के पास की है। मृतक जवान अपनी मां का इलाज कराकर भाई के साथ बाइक से घर जा रहे थे।इसी दौरान चिरैया हनुमान मंदिर के पास मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई।जवान ने जब बाइक रोकी तो पैसे मांगने लगे।विरोध करने पर सीने में गोली मार दी और फरार हो गए।मृतक जवान का भाई मनोज कुमार ने बताया की मेरा भाई एसएसबी में है वह मधुबनी में पोस्टेड है।मां का हार्ट का इलाज चलता है। उसी का इलाज कराने के लिए 10 दिन पहले 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। चार दिन बाद वह वापस ड्यूटी पर जाने वाला था।तब तक यह घटना घट गई। मृतक एसएसबी जवान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सेखौन बगहा गांव का रहने वाला था।घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के गांव में कोहराम मचा है,मृतक जवान की पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं मामले को लेकर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया की देर रात्रि SSB जवान को गोली अपराधियों ने गोली मार दी,जिनका इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।अन्य अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

