मोतिहारी में देशी कट्टा के साथ 3 नाबालिग गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाए


मोतिहारी ब्यूरो।मोतिहारी पुलिस ने तीन नाबालिग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा थे।रक्सौल एडीपीओ धीरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। इसकी सूचना एसपी कांतेश मिश्रा को दी गई।इस दौरान एसपी ने रक्सौल एडीपीओ के नेतृत्व में टीम बना का सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया।इसी बीच छौडादानों थाना क्षेत्र के नहर रोड में वाहन जांच शुरू किया।इस दौरान पुलिस टीम को देख बाइक सवार दो लड़के भागने लगे,जिसे वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया।जब उसकी तलाशी ली गई तो एक लड़के के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद हुआ है।पकड़ाए दोनों लड़कों की निशानदेही पर एक अन्य लड़के को गिरफ्तार किया गया है। छौड़ादानो थानाध्यक्ष ध्रूप नारायण ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना माना है।इसी बीच दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई है।वहीं आरोपियों के एक और साथी को गिरफ्तार किया गया है।