बेतिया में बदमाशों ने पंच की हत्या की
1 min read

-सोनी कुमार वर्मा-
प्रतिनिधि,पटना।बेतिया जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक पंच की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।बदमाशों ने हत्या कर शव को धान के खेत में फेंक दिया।घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के गिद्धा पंचायत के वार्ड नंबर छह की है।रविवार की सुबह पंच का शव धान के खेत में मिला है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं,मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक के परिजन ने गांव के अवध किशोर कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।मृतक पंच की बहू उर्मिला देवी ने बताया कि शनिवार की शाम उसके ससुर घर पर थे।इस दौरान गांव के अवध किशोर कुमार बाइक लेकर आया और उन्हें अपने साथ बाइक से लेकर चला गया।देर रात तक ससुर घर पर नहीं पहुंचे।इसके बाद खोजबीन शुरू की गई,लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।अवध किशोर के घर भी जानकारी ली गई तो पता चला कि वह भी घर पर नहीं लौटा है।वहीं,स्थानीय लोगों ने बताया कि पंच नगीना एक पैर से विकलांग है और वह तीन पहिया साइकिल से कहीं आया-जाया करता था। 2021 के चुनाव में वह पंच के पद पर निर्वाचित हुआ था,उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।वह सबसे मिलजुल कर रहता था.वहीं,चनपटिया थानाध्यक्ष मनिष कुमार ने बताया कि मृतक चनपटिया थाना क्षेत्र के गिद्धा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के रहने वाला नगीना महतो है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।