माइक्रो फायनांस कर्मी से हुए लूटकांड का सुपौल पुलिस ने किया खुलासा,3 अपराधी गिरफ्तार
1 min read

पटना ब्यूरो।सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने बीते दिनों माइक्रो फायनान्स कर्मी से हुए लूटकांड खुलासा करते हुए 3 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में लूटे गए रुपये में से 9 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने में उपयोग किए गए एक मोटरसाइकिल को बरामद भी किया है जानकारी देते हुए आज सुपौल के पुलिस कप्तान शैशव यादव ने बताया कि बीते 7 जुलाई 2023 को सुपौल थाना क्षेत्र के रहमानी चौक के समीप भारत फाईनेंस इनक्लुजन लिमिटेड कम्पनी के कर्मी से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर 56889 रूपये लूट लिये गये।पुनः10 जुलाई 2023 को सुपौल थाना क्षेत्र के बैरिया मंच से करीब 200 मीटर पूरब में आईआईएफएल समस्ता फाइनांस के कर्मी से मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाकर 1 लाख 97 हजार 2 सौ 49 रूपये लूट लिया गया।इस संदर्भ में सुपौल थाना में क्रमश: सुपौल थाना में दो अलग अलग कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के दौरान घटित दोनों घटना की अपराध शैली एक होने की बात सामने आयी।घटना की गंभीरता को देखते हुये सुपौल सदर एसडीपीओ कुमार इन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निदेशित किया गया।गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान और प्राप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले जिले के मुंगरार गांव वार्ड नम्बर 10 निवासी वकील कुमार हिरासत में लिया।पूछताछ के उपरांत टीम द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त ब्लू रंग की एक अपाची मोटरसायकिल को बरामद किया गया।इनके निशानदेही पर गठित टीम द्वारा जिले के बैरिया गांव वार्ड नम्बर 11 निवासी आर्यन कुमार उर्फ कन्हैया और जिले के लौकहा ओपी थाना क्षेत्र के झौरा वार्ड नम्बर 2 निवासी गुडु कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के उपरांत टीम द्वारा आर्यन के कमरा से 9000/- रूपये कैश बरामद किया गया।पूछताछ के क्रम में ये तीनों अपराधकर्मी बताये कि उक्त दोनों घटना के अतिरिक्त सुपौल थाना क्षेत्र में 13 जनवरी 2023 को फाईनेंस कर्मी से बभनी के समीप मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल लूट की घटना,29 जून 2023 को दुबियाही पिपरा खुर्द से थोड़ा आगे एक फाईनेंस कर्मी से 18600/- रूपये तथा 10 मई 2023 को परसा गांव के समीप एक फाईनेंस कर्मी से 66004 /-रूपये लूट की घटना किये थे।इस प्रकार विगत कुछ दिनों से इन तीनों अपराधकर्मी द्वारा सुपौल थाना क्षेत्र में घटित कुल 05 लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये हैं। हिरासत में लिये गये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।