सरकारी बस के ड्राइवर की मौत से मचा हड़कंप


शिवहर।मुजफ्फरपुर पथ नरवारा चौक को सरकारी बस के ड्राइवर विरेन्द्र साह के शव रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।बताया गया है कि कल हाजीपुर में सरकारी बस और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर में सरकारी बस के ड्राइवर नरवारा निवासी विरेन्द्र साह दुर्घटना में घायल तथा इलाज के दौरान मौत हो गया था।शव घर पहुंचने पर परिजनों एवं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।शिवहर से बस एवं चार चक्के गाड़ी का परिचालन मुजफ्फरपुर के लिए बंद है। 5.50 वाली सरकारी गाड़ी भी बैरन वापस घर लौट चुकी है।