जमुई जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में बार के सौंदर्यीकरण पर बल,महासचिव अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में बदलेगी विधिज्ञ संघ की सूरत


पटना ब्यूरो।जमुई जिला विधिक संघ के अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में संघ की कार्यकारणी की बैठक आहूत की गई।जिसमें बार के सौंदर्यीकरण पर बल दिया गया।महासचिव अमित कुमार ने कार्यकारणी के समक्ष कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि हर टेबल तक पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है।परिसर की सफ़ाई पर खास निगाह रखा जा रहा है।भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रत्येक शेड पर पुआल बिछाया जा रहा है।नए विद्युत पंखे लगाए जा रहे हैं।रोशनी की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने बार के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में पेश किया,जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।महासचिव अमित कुमार ने बताया कि अब हर हाल में हर शपथ पत्र संघ के पत्र पर ही किया जायेगा ताकि आपदा कोष में वृद्धि हो सके।इसके लिए हर अधिवक्ता से सहयोग की अपील की गई।उक्त बैठक में अधिकांश संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।