ज्वैलर्स शॉप पर हुई चोरी की घटना का खुलासा,अंतर्राज्यीय गिरोह की 3 महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त कार बरामद
1 min read

दौसा 18 मई।थाना नांगल राजावतान पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर 22 अप्रैल को थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स शॉप पर हुई चोरी की घटना का खुलासा कर अंतर्राज्यीय गिरोह की 3 महिलाओं समेत पांच जनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक सिलेरियो कार जब्त की है।एसपी संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीता देवी दोहरे (46),सावित्री देवी दोहरे (50), राजरानी देवी दोहरे (49) थाना वकेवर जिला इटावा उत्तर प्रदेश,मनोज कुमार दोहरे(37)थाना औरैया उत्तर प्रदेश और अजय कुमार दोहरे (36) थाना अमरोहा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।घटना के बारे में 24 अप्रैल को ज्वेलर चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि 22 अप्रैल को तीन अज्ञात महिलाएं आभूषण देखने के बहाने 40 ग्राम के सोने के आभूषण चोरी कर ले गई।मामले की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी लालचंद कायल और सीओ अरविंद कुमार के सुपरविजन तथा एसएचओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा साइबर सेल में कॉन्स्टेबल जगमाल सिंह की सूचना पर घटना में शामिल गिरोह की 3 महिलाओं समेत पांच जनों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।बातों में उलझा कर महिला करती थी चोरी,गिरोह के सदस्य घटना से एक दिन पहले रेकी कर अगले दिन शॉप पर पहुंचते।गिरोह की महिलाएं आभूषण देखने के बहाने दुकान में पहुंचती। 1-2 महिलाए दुकानदार को बातो में उलझा कर रखती और बाकी इसी का फायदा उठाकर आभूषण चोरी कर कपड़ों में छुपा लेती।बिना कुछ लिए वहां से निकल दुकान के पास में खड़े पुरुष साथी के साथ कार में बैठ वहां से तुरंत निकल जाती।