सीआईपी रांची में बनेगा 500 बेड का अत्याधुनिक मेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
1 min read

रांची ब्यूरो।रांची के केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान सीआईपी में जल्द ही 500 बेड का अत्याधुनिक मेंटल हॉस्पिटल बनाया जाएगा। सीआईपी के 106वें स्थापना दिवस पर निदेशक ने इसकी जानकारी दी।सीआईपी में 5 राज्यों के मरीज ईलाज के लिए आते हैं।पुराना संस्थान होने के कारण व्यवस्था में परेशानी हो रही थी।केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान सीआईपी अब जल्द ही विमहंस बैंगलोर की बराबरी करने लगेगा।106 वां स्थापना दिवस समारोह में ये ऐलान हुआ है कि 111 एकड़ के कैंपस में अब अत्याधुनिक 500 बेड का मेंटल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया चंद हफ्तों में शुरू हो कर दी जाएगी संस्थान में फिलहाल मरीजों की भर्ती करने की व्यवस्था है जो पुरानी पड़ चुकी है ओपीडी भी बहुत छोटा है जिसमें लंबी-लंबी कतारें लगती हैं।सीआईपी की स्थापना 17 मई 1918 को तत्कालीन अंग्रेज सरकार के समय हुआ था।इस संस्थान का नाम तब यूरोपियन मेंटल एसाइलम था 1920 में इस संस्थान को हॉस्पिटल का दर्जा मिला और आजादी के बाद इस संस्थान में भारत के भी मरीजों के इलाज की परंपरा शुरू हुई पहले यहां सिर्फ अंग्रेजों को ही इलाज कराने की इजाजत थी आज भी अपने रिसर्च और इलाज के लिए यह संस्थान पांच राज्यों में जाना जाता है।सीआईपी को अगर जल्द ही नये भवन के साथ नई व्यवस्था मिल जाए तो यकीन के साथ कहा जा सकता है कि सीआईपी जल्द ही निमहंस बेंगलुरू को भी पीछे छोड़ देगा।क्योंकि 500 बेड का अत्याधुनिक मेंटल हॉस्पिटल पूर्वोत्तर भारत में कहीं नहीं है।