हावड़ा बड़बिल एवं साउथ बिहार क्रमशःसीनी एवं राजखरसावां स्टेशन में रुकेगी

रांची ब्यूरो।दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल में दिनांक 8/5/2023 को गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का सीनी स्टेशन में और 13287 दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का राजखरसावां स्टेशन में ठहराव होगा,जिसका शुभारंभ माननीय केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा एवं खरसावां विधायक माननीय दशरथ गगराई की गरिमामय उपस्थिति में झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गण समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।इन स्टेशनों में ट्रेनों का रुकना कई दिनों से यात्रियों की मांग थी,जो अब पूर्ण होने से उनमें हर्ष एवं उत्साह का माहौल है।दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है।