आनंद मोहन की रिहाई पर फंस गई बिहार सरकार,सुप्रीमकोर्ट से नोटिस


नयी दिल्ली।पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के मामले में अब नीतीश कुमार की सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने कठघरे में खड़ा करते हुए नोटिश जारी कर जवाब तलब किया है।सरेआम हत्या के शिकार हुए गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी ने इस केस में सजायाफ्ता आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी।इसी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बिहार सरकार के साथ ही पूर्व सांसद आनंद मोहन को भी नोटिस जारी किया है।बिहार सरकार ने अभी पिछले माह ही आनंद मोहन की रिहाई के लिए जेल मैनुअल में बदलाव किया था जिसके कुछ ही दिन बाद पूर्व सांसद को रिहा भी कर दिया गया।आनंद मोहन की रिहाई के बाद ही जी कृष्णैया की पत्नी ने याचिका दी जिसपर आज सोमवार को सुनवाई हुई।कृष्णैया की पत्नी ने अपनी याचिका में नीतीश सरकार द्वारा इस रिहाई के लिए जेल मैनुअल में बदलाव पर सवाल उठाया है।