बिहार में होगी 31 नगर पालिका क्षेत्रों के लिए 9 जून को चुनाव

पटना ब्यूरो।बिहार में नगर पालिका चुनावों की घोषणा हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 9 जून को बिहार के सभी जिलों में स्थित नगर पालिकाओं के चुनाव कराए जायेंगे।इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज दिया है।नगर पालिका चुनाव की घोषणा के साथ ही आज से सभी नगर पालिका क्षेत्रों में आदर्श आचारा संहिता लागू हो गई है। ये चुनाव बिहार के कुल 31 नगर पालिका क्षेत्रों के लिए कराए जायेंगे।यह है शेड्यूल, 9 मई से नामांकन,वोटिंग 9 जून बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो जाएगी जो 17 मई तक चलेगी।इसके बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 से लेकर 20 मई तक होगी और प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी 21 मई से 23 मई निश्चित की गई है।इसके बाद चुनव चिह्न का आवंटन 24 मई को और वोटिंग 9 जून 2023 को कराई जाएगी।मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। नतीजों की घोषणा 11 जून को मतगणना के बाद किया जाएगा।