कोटा पुलिस ने 30 लाख के मोबाइल मालिकों को लौटाए, चोरी और गुम हुए 160 एंड्राइड मोबाइल किए थे बरामद
1 min read

कोटा 23 अप्रैल।कोटा पुलिस ने 30 लाख रुपए कीमत के चोरी और गुम हुए एंड्राइड मोबाइल ट्रेस कर रविवार को उनके मालिकों को लौटाए हैं। चार थाना क्षेत्रों से लोगों के गुम हुए और चोरी हुए 160 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए थे।एसपी शरद चौधरी ने बताया कि वृत्त द्वितीय क्षेत्र के थाना भीमगंज मंडी,नयापुरा, कुन्हाड़ी और रेलवे कॉलोनी से लोगों के गुम हुए अथवा चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस करने के लिए सीओ शंकर के सुपरविजन एवं एसएचओ जितेंद्र सिंह,दयाराम,गंगा सहाय और भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर इन थाना क्षेत्रों से चोरी-गुम हुए 160 मोबाइल ट्रेस कर बरामद किये गये। रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इन मोबाइलों के मालिकों को बुलाया गया और उन्हें उनके मोबाइल सौंपे गए।मोबाइल मिलने की आशा छोड़ चुके लोगों ने वापस अपना मोबाइल पाकर काफी खुशी जाहिर की और पुलिस के कार्यप्रणाली को भी सराहा।