महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पराक्रम दिवस मनाया गया

प्रतिनिधि,पटना।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपना पूरा जीवन अपने देश के लिए समर्पित करने वाले वीर क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर पराक्रम दिवस मनाया।कार्यक्रम चाणक्य परिसर के राजकुमार शुक्ल सभागार में हुआ।परिसर निदेशक प्रो.अरत्ततरना पाल ने परिचयात्मक भाषण देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।छात्रों,फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.आनन्द प्रकाश ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान अविस्मरणीय है।उन्होंने सभी को नेताजी की अद्भुत इच्छा शक्ति और देश के लिए उनकी अमर देशभक्ति को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।फिल्म डिवीजन द्वारा नेताजी के जीवन पर एक वृत्तचित्र ‘द फ्लेम्स बर्न ब्राइट’ भी सभा में दिखाई गई।

