पुलिसकर्मियों को मिलेगा साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण


जयपुर,17 जनवरी। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर और राजस्थान पुलिस के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।इस एमओयू के तहत राजस्थान पुलिस के जवानों को साइबर सुरक्षा के संबंध में 9 माह का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।एमओयू पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(तकनीकी सेवाएं)श्री सुनील दत्त ने हस्ताक्षर किए।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।