सीआरपीएफ 215 बटालियन ने सिविक एक्सशन प्रोग्राम के तहत समान का किया वितरण
1 min read

प्रतिनिधि,जमुई।जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव चोरमारा व भीमबान्ध में सिविक एक्सशन प्रोग्राम के तहत समान का वितरण किया। इस मौके पर उपस्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य के नेतृत्व में करीब 500 जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी,कंबल,रेडियो सेट,मिठाई और छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट सहित कई जरूरत की समानो का वितरण किया।तत्पश्चात कमांडेंट श्री मौर्य ने कहा कि सीआरपीएफ देश की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब तबके के लोगों को भी हर तरह से मदद करते आ रहे हैं और विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को घरेलू बस्तु का उपयोग में आने वाले सामान भी दिए जाते हैं।उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वर्षों से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।देश प्रेम की भावना उनके अंदर जगाई जा रही है।इसमें 215 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों को काफी सफलता भी मिली है।जमुई,मुंगेर सहित विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई नक्सली मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।इस कारण नक्सलियों की घटनाओं में काफी कमी आई है।मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार,उप कमांडेंट विजेंद्र कुमार मीणा, सीआरपीएफ के चिकित्सक डा.सुभाष कुमार सुमन,सीओ रणधीर प्रसाद,थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार सहित 215 बटालियन सीआरपीएफ के अधीनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद थे।