मोतिहारी जिले में छठ महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी


●572 दंडाधिकारी,450 पुलिस अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल रहेगे तैनात●चिन्ह्नित खतरनाक घाटो पर एसडीआरएफ की होगी तैनाती●
ब्यूरो,मोतिहारी।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्वक माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्धारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।असामाजिक तत्वो की पहचान और उन पर नजर रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया है।जिले में 572 दंडाधिकारी की तैनाती के साथ सभी छह अनुमंडलों में विशेष कंट्रोल रूम बनाये गये है।संवेदनशील स्थानो को चिह्रित कर विशेष नजर रखा जा रहा है। इसके लिए वाच टावर व सीसीटीवी कैमरा से विशेष नजर रखी जायेगी।डीएम व एसपी के निर्देश पर 572 दंडाधिकारी,450पुलिस पदाधिकारी व लगभग एक हजार से ज्यादा पुलिस बल को तैनाती की जा रही है।जिसमे सदर अनुमंडल में 211,सिकरहना अनुमंडल में 103,अरेराज में 61,चकिया में 61,पकड़ीदयाल में 89 व रक्सौल में 47 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेगे।इसके साथ ही डीएम व एसपी ने नगर निगम के साथ सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारियो को छठ घाटो की सफाई के साथ घाट जाने वाले मार्ग पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
वही सभी डीएसपी व अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी थानाध्यक्षो को सोशल मीडिया पर नजर बनाये रखने को कहा गया है।इसके साथ ही खतरनाक घाटो पर एसडीआरएफ की भी तैनाती की जा रही है।