बांका में शराब के नशे में डॉक्टर गिरफ्तार
1 min read

पटना ब्यूरो।विभागीय मुख्यालय से प्राप्त शिकायत(ईमेल)के आलोक में समाहर्ता बांका के निर्देशानुसार डा.एम.यू.फारूक को उनके आवास से नशे में पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका ब्रेथ टेस्ट का रिडिंग 39mg/100ml पाया गया।बताते चलें कि डा.फारूक क्लीनिकल साईकोलाॅजिस्ट के पद पर सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं।रेड का नेतृत्व अधीक्षक मद्य निषेध बांका ने किया।ब्रेथ टेस्ट सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध मुकेश कुमार ने किया।