बेगूसराय में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर अपराधियों ने लूटे रुपये


सोनी कुमार वर्मा/पटना:गुरुवार को बेगूसराय में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर करीब तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए।बताया जाता हैं कि बाइक सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सरोंजा निवासी टीपन चौधरी के बेटे विकास कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया।बैग में रखे तीन लाख रुपये लूट कर भाग गए।घटना वीरपुर के पास की है।यूको बैंक से युवक पैसे लेकर निकल रहा था तभी अपराधियों ने हमला कर दिया।घायल संचालक विकास कुमार ने बताया कि वीरपुर स्थित यूको बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर वह जा रहा था।वह अपने गांव सरोजा मे बैंक में सीएसपी संचालन का काम करता है।इसलिए रुपया निकाल कर जा रहे थे।इसी दौरान खेय पुल के पास करीब आधा दर्जन अपराधी पहले से मौजूद थे।वह जैसे ही पुल के पास पहुंचे अपराधियों ने पहले रुकने का इशारा किया।इसके बाद हथियार के बल पर लूटने की कोशिश की।जब संचालक ने विरोध किया तो गोली मारकर घायल कर दिया।इधर,घटना की सुचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस जांच में जुट गई है।थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने कहा कि विकास वीरपुर से पैसा निकाल कर जा रहा था।इसी बीच घटना घटी है।पूरे मामले की जांच की जा रही। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की तलाश कर रही हैं।