राजस्थान : रामसीन पुलिस ने लाखों की शराब पकड़ी,ट्रक से हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 750 कार्टून बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार
1 min read

जालौर 17 अगस्त।रामसीन थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी में लाखों रुपए कीमत की अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ गांव परावा थाना चितलवाना जिला जालोर निवासी तस्कर कृष्ण कुमार विश्नोई पुत्र गोविंद राम (32)को गिरफ्तार किया है। ट्रक से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब एवं बीयर के 750 कार्टून जब्त किए गए।जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जैनिया एवं सीओ सीमा चोपड़ा के सुपरविजन व थानाधिकारी रामसीन अवधेश सांदू के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एएसआई भागीरथ मय जाब्ता द्वारा थाने के सामने मुख्य सड़क पर नाकाबंदी की गई।नाकाबंदी के दौरान जालौर की तरफ से एक ट्रक आया। जिस पर काले रंग का तिरपाल लगा हुआ था। पुलिस टीम ने ट्रक को रोक तलाशी ली तो उसमें हरियाणा निर्मित अलग-अलग ब्रांड के 750 कार्टून अंग्रेजी शराब व बीयर भरी हुई थी।इस पर ट्रक चालक कृष्ण कुमार विश्नोई को गिरफ्तार कर अवैध शराब से भरे ट्रक को जप्त किया गया तथा आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।