बिहार : पुलवामा में आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले मजदूर मो.मुमताज की मृत्यु पर मुख्यमंत्री मर्माहत
1 min read

ब्यूरो,पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा किये गये ग्रेनेड हमले में बिहार के रहने वाले मोहम्मद मुमताज की मौत से मर्माहत हैं।उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृतक मोहम्मद मुमताज के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रूपये देने की घोषणा की है।साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृतक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुँचाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।साथ ही घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।