बिहार : भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के पटना समेत पांच ठिकानों पर ईओयू ने की छापेमारी


प्रतिनिधि,पटना।भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर फिरोज आलम के पटना समेत पांच ठिकानों पर ईओयू ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो करोड़ 61 लाख 82 हजार रुपये की संपत्ति का मिली है।जांच के दौरान पता चला कि इनकी कुल संपत्ति आय से 91.08% अधिक है।बता दे कार्यपालक अभियंता सह रेसिडेंट इंजीनियर फिरोज आलम नई दिल्ली स्थित बिहार भवन और बिहार सदन में तैनात हैं।अपनी पत्नी के नाम पर उन्होंने दिल्ली में ही नूर नगर एक्सटेंशन में भी एक फ्लैट खरीद रखा है और अपने भाई के नाम पर भी पटना के समनपुरा में फ्लैट खरीदा था। दिल्ली के सुखदेव नगर में इंजीनियर ने पत्नी के नाम पर 1.30 करोड़ का एक फ्लैट और अपने भतीजे के नाम एक कार खरीदा था।जिसे वे बिहार निवास में किराये पर चलाते हैं।इस मामले की जांच जारी है।दिल्ली स्थित आवास से 1.45 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए का गहना बरामद किया गया है। इंजीनियर फिरोज आलम के बारे में बताया जाता है कि वे झारखंड के पलामू स्थित हरिहरगंज के रहने वाले हैं। 11अप्रैल 1991में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त हुए थे।इस दौरान इनकी तैनाती दरभंगा और बिहारशरीफ में हुई।