बंगाल में 8 लोगों को जिंदा फूंका,ममता सरकार से रिपोर्ट तलब
1 min read

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
ब्यूरो,कोलकाता:पश्चिम बंगाल का बीरभूम जिला पिछले 36 घंटों से हिंसा की आग में झुलस रहा है।यहां रामपुर हाट में एक टीएमसी नेता बहादुर शेख की बम हमले में हत्या के बाद राजनीतिक हिंसा भड़क उठी जिसमें 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया।पुलिस को एक ही घर से 7 शव बरामद हुए जबकि दर्जनों घरों को आग के हवाले कर दिया गया।भाजपा ने इसमें टीएमसी का हाथ बताया है। पार्टी के सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में भेंट कर उन्हें राज्य के ताजा हालात की जानकारी दी। भाजपा ने कहा कि बीते 7 दिनों में बंगाल में 26 हत्याएं हुईं हैं।ममता सरकार बेलगाम हो गई है।अमित शाह से मिले बंगाल भाजपा नेता:-भाजपा सांसदों ने दावा किया कि अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 72 घंटे में इस पूरे मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की जाए।पश्चिम बंगाल के डीजीपीने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी नेता की हत्या के एक घंटे बाद 7-8 घरों में आग लगा दी गई।पुलिस ने अब तक 11 लोगों को हिरफ्तार किया है जबकि एक डीएसपी और रामपुरहाट के एसएचओ को उनके पद से हटा दिया गया है।●ममता सरकार से रिपोर्ट तलब:-भारतीय जनता पार्टी हिंसा के इस मामले में ममता बनर्जी की सरकार और पार्टी पर हमलावर है।बंगाल भाजपा के बड़े नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में कहा कि पूरे राज्य की हालत गंभीर है।पिछले एक हफ़्ते में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में क्रूरता से 26 लोगों की हत्या कर दी गई।ममता के गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।