मगध क्षेत्र पुलिस:साइबर अपराध पर जीरो टॉलरेंस,अवैध खनन और नक्सलवाद पर होगी कड़ी कार्रवाई
1 min read

गया(बिहार)।पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय,मगध क्षेत्र,गया में आज नैयर हसनैन खां(भा.पु.से.)अपर पुलिस महानिदेशक,आर्थिक अपराध इकाई, बिहार,पटना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्य रूप से मगध क्षेत्रान्तर्गत सभी जिलों में साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान और कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई।अपर पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि-साइबर अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार के संदिग्ध अपराध प्रतिवेदित होने पर शत-प्रतिशत प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।अगले 02 माह में 10 करोड़ जिसने आरोपित फरार हैं,वैसे कांडों में ठोस साक्ष्य उपलब्ध हो,उनका त्वरित विचारण(ट्रायल)सुनिश्चित कराएं।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को दृष्टिगत रखते हुए,सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/प्रतिबंधित/भड़काऊ पोस्ट किए जाने की संभावना को देखते हुए,सोशल मीडिया हेतु सभी जिलों में एक नोडल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति करते हुए 24×7 पेट्रोलिंग कराई जाए।अवैध उत्खनन/संग्रहण/परिवहन पर नियंत्रण हेतु ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।नक्सल क्षेत्रों में अवैध शराब/जुए/सट्टे के ठिकानों पर निगरानी के लिए कार्रवाई जारी रखी जाए और इसके लिए ट्रेसर एवं नारकोटिक्स से संबंधित विशेष अभियान चलाया जाए।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि साइबर अपराध के तहत दर्ज सभी कांडों का पर्यवेक्षण स्वयं पुलिस उपाधीक्षक-सह-शाखाध्यक्ष साइबर थाना करेंगे।आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलास्तर पर साइबर रिलेटेड एक्टिविटी का आयोजन कराया जाएगा।बैठक में क्षत्रनील सिंह,पुलिस महानिरीक्षक,मगध क्षेत्र,गया,आनंद कुमार,वरीय पुलिस अधीक्षक और रामानंद कुमार कौशल,नगर पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त मगध क्षेत्रान्तर्गत सभी जिलों के पुलिस उपाधीक्षक-सह-साइबर शाखाध्यक्ष एवं नारकोटिक्स प्रभारी भी उपस्थित रहे।