राबड़ी आवास में पशुपति पारस और लालू यादव की मुलाकात,आरएलजेपी को लेकर अटकलें तेज
1 min read

पटना(बिहार)।बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है।इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के बीच मुलाकातों का सिलसिला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस से मुलाकात की थी,जिससे राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।अब रविवार को एक और महत्वपूर्ण मुलाकात हुई,जब पशुपति पारस पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे।इस मुलाकात में लालू प्रसाद यादव और पशुपति पारस के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।इस मुलाकात में आरएलजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी मौजूद थे।इसके बाद से इनकी मुलाकात को लेकर नए कयास लगाए जा रहे हैं।जानकारी हो कि यह चर्चा तेज हो गई है कि जल्द ही पशुपति पारस बड़ा राजनीतिक ऐलान कर सकते हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आरएलजेपी अगर महागठबंधन का हिस्सा बनती है तो यह बिहार की कुछ प्रमुख विधानसभा सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतार सकती है।इनमें जमुई, हाजीपुर,बेगूसराय,वैशाली,मुंगेर और खगड़िया जैसी सीटें शामिल हैं।इसके परिणामस्वरूप अगड़ी और दलित वोटों में बिखराव हो सकता है,जिसका फायदा महागठबंधन को मिल सकता है।बता दें कि पशुपति पारस मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।उनकी पार्टी पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुकी है,लेकिन समय-समय पर उनकी नाराजगी सामने आई है।ऐसे में आरजेडी खासकर लालू यादव,पशुपति पारस को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भूमिहार और दलित वोट बैंक को साधा जा सके।यही कारण है कि लालू और पशुपति पारस की मुलाकातों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिहार की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।