समन्वय,सहयोग और समर्पण की भावना से साकार होगा 225 सीटों पर जीत का संकल्प:उमेश सिंह कुशवाहा
1 min read

[ डबल इंजन की सरकार से खुल रहा बिहार के चौमुखी विकास का रास्ता:ललन कुमार सर्राफ ]
पटना(बिहार)।गुरुवार को बिहार जनता दल(यू)प्रदेश कार्यालय में दरभंगा,भागलपुर,पटना-2 एवं मगध प्रमंडल के प्रभारियों,जिलाध्यक्षों,विधानसभा प्रभारियों सहित अग्रिम एवं माॅनिटरिंग टीम के सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की एवं उक्त मौके पर मुख्य रूप से विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ,विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी,प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद विकल,प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह एवं वरीय नेता प्रोफेसर नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।बैठक के दौरान 2025 बिहार विधानसभा चुनाव तैयारियों के मद्देनजर बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार एवं मजबूती से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।इसके साथ ही 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाए गए जद(यू)जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की भी गहन समीक्षा,सभी स्तर के कमिटियों का सत्यापन एवं आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाले एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों के संयुक्त जिलावार कार्यक्रम की सफलता हेतु भी कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के हरेक परिवार तक संपर्क स्थापित करना है और नीतीश सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचाना है।गत 19 वर्षों के कार्यकाल में हमारे नेता ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारा है।जिसका सीधा लाभ समाज के हर गरीब,वंचित,शोषित और उपेक्षित वर्ग को हुआ है।साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को वर्ष 2025 में फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने घटक दलों के साथ मिलकर एनडीए परिवार के रूप में आगे का हरेक कार्यक्रम तय करना है।श्री कुशवाहा ने कहा कि आपसी समन्वय,सहयोग और संगठन के प्रति समर्पण की भावना से 225 सीटों पर जीत का संकल्प निश्चित साकार होगा।विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि बिहार में केंद्र और राज्य के शानदार समन्वय से सुखद परिणाम मिल रहे हैं।बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए 6,650 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी देने को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से सकारात्मक वार्ता हुई है।आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार बिहार के विकास को लेकर काफी संवेदनशील और गंभीर है।डबल इंजन की सरकार से बिहार के चौमुखी विकास का रास्ता खुल रहा है।पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि 19 वर्षों के शासनकाल में हमारे नेता नीतीश कुमार ने प्रदेश का सर्वांगीण और समावेशी विकास किया है,हर छोर तक विकास की किरणें पहुंची है।नीतीश कुमार ने बिहार की 14 करोड़ जनता को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और उनकी दूरदर्शी सोच से समाज का हर वर्ग खासा प्रभावित है।