14 अक्टूबर को होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक,कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर


रांची(झारखंड)।विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं।इसी कड़ी में 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक होगी।इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है।बताते चलें कि इससे पहले 8 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी।जिसमें 81प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।यह बैठक काफी देर तक चली थी।