सीएम नीतीश कुमार को पद से हटाने वाले बयान से पलटे सम्राट चौधरी,कल अयोध्या में उतारेंगे मुरेठा

पटना ब्यूरो(बिहार)।बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की पगड़ी काफी सुर्खियों में छाई हुई थी।बता दें कि वर्ष 2022 में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैंलेंज देते हुए एक बड़ा ब्यान दिया था कि जब नीतीश कुमार को सत्ता से हटाऊंगा,तभी अपना मुरेठा खोलूंगा।लेकिन अब सम्राट चौधरी अपने पुराने बयानों से पलट गए हैं। दरअसल 21माह पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ राजद के साथ बिहार में सरकार बनाई थी।उसी दौरान सदन में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने के लिए प्रतिज्ञा करते हुए माथे पर पगड़ी बांध लिया था, उन्होंने कहा था कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी से नहीं हट जाते तब तक ये पगड़ी नहीं उतरेगी।●विधान परिषद में भी सम्राट चौधरी के पगड़ी पर उठाए गए थे सवाल●वहीं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद में सम्राट चौधरी के पगड़ी पर सवाल उठाया था उस दौरान भी सम्राट चौधरी अपनी बातों से नहीं पलटे थे।हालांकि कुछ महीनें बाद दुबारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद छोड़ बीजेपी के साथ बिहार में अपनी सरकार बना ली।जेडयू के साथ भाजपा की सरकार बनने के बाद सम्राट चौधरी के पगड़ी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे।जिसके बाद सम्राट चौधरी ने घोषणा की थी कि अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन कर वही अपनी मुंडन कराएंगे।●नीतीश कुमार ने राजद छोड़ मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी●वहीं अपने इस बयान पर अब सम्राट चौधरी ने पलटी मार ली हैं।उन्होंने कहा कि हमने यह नहीं कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने के बाद ही पगड़ी खोलेंगे।सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद का साथ छोड़ मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ी, फिर वह बीजेपी के साथ आए और मुख्यमंत्री बने।जिसका हमने स्वागत किया था।उन्होंने कहा कि यही हमारी प्रतिज्ञा थी जो अब पूरी हो गई हैं।इसलिए अब रामलाल के दरबार में जाकर कल पगड़ी हटाएंगे।