नीट पेपर लीक:एक्शन में सीबीआई,ओएसिस स्कूल प्रिंसपल और स्टाफ को साथ ले गई टीम,अब रांची में होगी जांच

Oplus_131072
रांची(झारखंड)।नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई अब रेस हो गई है।बिहार में ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद झारखंड पहुंच गई।झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल में प्रिंसपल और स्टाफ के साथ लंबी पूछताछ की है।इस पूछताछ के बाद आगे की कड़ी को जोड़ने के लिए प्रिंसपल एहशान उल हक और एक स्टाफ को सीबीआई अपने साथ ले कर गई है।हालांकि सीबीआई के अधिकारी दोनों को लेकरगए इसकी पुष्टि नहीं है।लेकिन संभवना जताई जा रही है कि दोनों को रांची के ब्लू डार्ट कोरियर,बैंक और ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय ले जाया जा सकता है।●इओयू की जांच को आगे बढ़ा रही सीबीआई● दरअसल नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक की जांच अब सीबीआई कर रही है।केस को हैंडओवर करने के बाद ही एक्शन में दिखी है।छह लोगों की गिरफ़्तारी की गई है।इसके बाद अब इसके तह तक जाने की कोशिश कर रही है।कड़ी दर कड़ी मिला कर इस पेपर लीक के आखरी छोर तक जाने की कोशिश सीबीआई की है।सीबीआई इओयू की जांच रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद अब फिर से उसी स्थान पहुंच कर जांच में दिए गए बयान को वेरीफाई कर रही है।●इओयू की जांच में ओएसिस आया सुर्खियों में●बता दे कि नीट यूजी पेपर लीक के मामले में सबसे पहले बिहार पुलिस ने कार्रवाई की थी।उसके बाद बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी।इस जांच में इओयू की टीम भी हजारीबाग और रांची पहुंच कर जांच कर चुकी है।साथ ही हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसपल और स्टाफ से पूछताछ की थी।साथ ही देवघर से छह शातिरो को गिरफ्तार किया था।जिसके बाद कई खुलासे सामने आए थे।जानकारी मिली थी की पेपर लीक करने वाले लोगों को गिरफ्तार शातिरों ने मोबाईल फोन और सिम कार्ड उपलब्ध कराया था।●क्यों टारगेट पर ओएसिस स्कूल●नीट यूजी की परीक्षा के दिन सुबह ही पेपर लीक की सूचना पुलिस को मिली थी।जिसके बाद कार्रवाई की गई तो कई जानकारी निकल कर सामने आई।इसमें सबसे बड़ा खुलासा छपरा के एक स्कूल से हुआ,जहां एक परीक्षा का अर्द्धजला पेपर मिला।जब इसके नंबर की जांच की गई तो खुलासा हुआ की यह हजारीबाग के ओएसिस स्कूल को भेजा गया पेपर का नंबर है।इसके बाद ही इस पूरे पेपर लीक का सेंटर ओएसिस स्कूल बन गया।जांच एजेंसी को शक है कि पेपर लीक का पूरा लिंक इसी स्कूल से जुड़ा हुआ है।