पटना(बिहार)।आई.एम.ए.के बिहार राज्य शाखा के चिकित्सकों एवं वरीय पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को आई.एम.ए.भवन,पटना में हुई।बैठक में दिनांक 21.06.2024 को रोहतास जिले के संझौली थाना अन्तर्गत शिवमंगल ट्रामा एवं मैटरनिटी सेन्टर के चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.गौरव कुमार अभिषेक एवं उनके पिता डा.अजय कुमार के साथ संझौली सब-इंस्पेक्टर शिवम कुमार एवं उनके अन्य साथियों द्वारा उनके क्लीनिक में जाकर रंगदारी की मांग करने,नकारने पर उनके द्वारा उन्हें उनके क्लीनिक एवं थाना पर लाकर बुरी मारा-पीटे जाने की एवं किसी अन्य झूठे केस में उलझाने की धमकी देने की घटना की घोर भर्त्सना की गयी।गंभीर रूप से घायल चिकित्सक डा.गौरव कुमार अभिषेक एन.एम.सी.एच.पटना में भर्ती है और आज उन्होंने आलमगंज थाने में अपना एफ.आई.आर.दर्ज कराया है।आई.एम.ए.ने कहा है कि इस घटना की गंभीरता इस बात से भी बढ़ जाती है कि जिनके ऊपर रक्षा का भार मिला है वो खुद अपराध कर रहे हैं।चिकित्सकों की सुरक्षा के प्रति गंभीर होकर हीं सरकार ने एक विशेष कानून पारित किया है।आई.एम.ए. ने कहा हैं कि हमारा पुलिस महानिदेशक बिहार से अनुरोध है कि अपराधी पुलिसकर्मी को तुरंत सी.आर.पी.सी.एवं बिहार चिकित्सा सेवा संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय एवं सेवा से तत्काल बर्खास्त किया जाय।बैठक में चिकित्सकों ने बताया कि इस घटना से पूरे राज्य के चिकित्सकों में रोष व्याप्त हो गया है और कार्रवाई नहीं होने पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप भी हो सकती है।इस आशय की जानकारी आई.एम.ए.के वरीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार ने देते हुए कहा है कि यदि सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं कि तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा।