लोकसभा चुनाव से पहले बिहार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद,तीन गिरफ्तार,झारखंड से जुड़ा है तार


पटना(बिहार)।लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में अपराधी ज्यादा एक्टिव हो गये है,वहीं इन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है।इसी क्रम में मुंगेर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है,तो वहीं इसके साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार झारखंड के साहिबगंज मिर्जा चौकी का रहने वाला प्रदीप मंडल है,पुलिस ने युवक के पास से पुलिस ने 75 पीस डेटोनेटर,छह किलो सफेद विस्फोटक पदार्थ सहित दो मोबाइल बरामद किया है।मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के कुछ लोग विस्फोटक पदार्थ लाकर नया रामनगर थाना अंतर्गत रतनपुर रेलवे स्टेशन के पास खरीद बिक्री कर रहे हैं।वहीं सूचना मिलते ही मुंगेर पुलिस और एसटीएफ का गठन किया गया।जिसमे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, जिला एसटीएफ सुनील कुमार शर्मा और नया रामनगर थानाध्यक्ष गौतम कुमार झा सहित सशस्त्र बल के साथ रतनपुर स्टेशन के समीप पहुंचे और घेराबंदी की।पुलिस को देख तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से उन्हे पकड़ लिया गया जहां तलाशी के क्रम में तीनों लोगों के पास से विस्फोटक पदार्थ किया गया।