लखीसराय/आरपीएफ और जीआरपी किऊल ने चलाया जागरूकता अभियान


जमुई ब्यूरो।रविवार को उत्सव नुक्कड़ नाटक टीम जमालपुर द्वारा किऊल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ किऊल व जीआरपी किऊल की मौजूदगी में रेल परिसर में जहरखुरानी तथा रोड सेफ्टी से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।रेल यात्रियों को जागरूक करने और उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ कियूल हमेशा अलर्ट मोड में नजर आती हैं। इसी कड़ी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने के लिए उक्त अभियान को चलाया गया।इस मौके पर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।