बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन की नई तारीख की घोषणा, बीपीएससी चेयरमैन ने दी जानकारी
1 min read

●द्वितीय चरण के लिए एक लाख 20 हजार सीटों पर नियुक्ति की घोषणा,5 नवंबर से भरे जा सकेंगे फॉर्म●
पटना(बिहार)।इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली के दूसरे फेज की घोषणा कर दी है। दरअसल बिहार के शिक्षा विभाग से फाइनल बहाली की रिक्तियां मिलते ही बिहार लोक सेवा आयोग एक्शन में आ गया है।बिहार समेत देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने बड़ा अपडेट दिया है। बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शनिवार को शिक्षक बहाली के दूसरे फेज की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि अभ्यर्थी 5 नवंबर से फॉर्म भर सकेंगे।आयोग के अनुसार रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान की अंतिम तिथि 14 नवंबर निर्धारित की गयी है। जबकि विलम्ब शुल्क के साथ निबंधन और भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी।वहीं ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से शुरू होगा,वहीं अंतिम तारीख 25 नवंबर होगी।बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि शिक्षा विभाग,पिछड़ा और अति पिछड़ा से प्राप्त अधिसूचना के अनुसार बहाली होगी।इस बार शिक्षक बहाली की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। इसमें भाग 1 में भाषा की परीक्षा होगी,वहीं भाग 2 में सामान्य अध्ययन और भाग तीन संबंधित विषय की परीक्षा होगी।आयोग के अनुसार यह तीनों एक ही बुकलेट में होगा।बिहार शिक्षक बहाली के फेज-2 में दो तरह के शिक्षकों की नियुक्ति होगी।पहले शिक्षा विभाग की अध्यक्षता पर नियुक्ति होगी।दूसरी नियुक्ति कल्याण विभाग की अनुशंसा पर होगी।बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9 से 10 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पद 18877 होंगे। वहीं माध्यमिक विद्यालय वर्ग 9 से 10 के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 270 पद होंगे।उच्च माध्यमिक विद्यालय 11-12 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पद 18577 होंगे। आयोग के अनुसार रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने की तिथि 5 नवंबर से शुरू होगी।वहीं रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान की अंतिम तिथि 14 नवंबर निर्धारित की गयी है।जबकि विलम्ब शुल्क के साथ निबंधन और भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी।