लूटकांड का टॉप 10 वांछित अपराधी पिंटू कुमार वर्मा गिरफ्तार,भेजा गया जेल
1 min read

रिपोर्ट- सोनी कुमार वर्मा
पटना(बिहार)।जमुई के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र से दो लूटकांड के टॉप 10 वांछित अभियुक्त पिंटू कुमार वर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बसबुटिया चौक से गिरफ्तार कर जमुई जेल भेज दिया।जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेत्तृत्व में अभियुक्त पिंटू कुमार वर्मा के गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन कर गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई में छापामारी दल के साथ चंद्रमंडीह थाना से प्रस्थान किया और बसबुटिया चौक पर पहुंचे तो एक ब्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो साथ आये बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया।पकड़ाये गए ब्यक्ति ने अपना नाम पिंटू कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष,पिता-बासुदेव महतो ग्राम कुरांवा थाना सिमुलताला जिला जमुई बताया।जिसे विधिवत गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चंद्रमंडीह थाना कांड संख्या 76/18 दिनांक 31/10/18 धारा 394 भारतीय दंड विधान एवं कांड संख्या 11/19 दिनांक 06/02/19 धारा 392 भारतीय दंड विधान की धारा के अंतर्गत कांड दर्ज है।जो दोनों कांडों में वांछित है।गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू कुमार वर्मा के पास से रेडमी कंपनी का एक बड़ा मोबाइल बरामद की गई है।छापामारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक झाझा प्रताप सिंह,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार,सिमुलताला थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार,पुअनि मशिचरण कुजूर,डीआईयू टीम के सदस्य एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।

