ट्रेन हादसे में उजड़ गए कई परिवार,सीएम नीतीश ने मृतकों के परिजन को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की
1 min read
पटना(बिहार)।बुधवार देर रात बक्सर में बड़ा हादसा हुआ।दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नाॅर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गई। जब ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से खुली थी तब किसी यात्री ने नहीं सोचा होगा कि आज उनके साथ कोई हादसा हो सकता है।ट्रेन अपनी रफ़्तार से चल रही थी।सभी खुशी खुशी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। रात हो चुकी थी तो कुछ लोग सो रहे थे और कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे।लेकिन इसी बीच ट्रेन ने झटका देना शुरू किया और ट्रेन में बैठे लोगों की धड़कनें तेज हो गई।जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन की कई बोगी बेपटरी हो गई थी।इस घटना में किसी ने अपनों को खो दिया तो किसी के परिवार काफी जख्मी हो गए।●हादसे में 4 लोगों की मौत●इस हादसे में अब तक 4 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है।वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।जो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है।घटना किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है।रेल मंत्री लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं।●मृतकों के परिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार-चार लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की हैं●मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे में मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।वही घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे की बात कही।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा विभाग लगातार हादसे के वक्त से ही मॉनिटरिंग कर रही है और घटनास्थल पर पहुंच कर हर संभव घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने और सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि जब वह रेल मंत्री थे तो रेल हादसे रोकने के लिए कई तरह के कार्य किए थे जिससे घटनाएं कम हो गई थी, उन्होंने कहा कि रेल सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह की घटनायें रोकी जा सके।