नीतीश की जीवनी जब्त कर फंस गयी भाजपा!बिहार में शुरु हुआ नया सियासी हलचल
1 min read

पटना(बिहार)।देश के जाने-माने पत्रकार उर्मिलेश के घर से सीएम नीतीश के मित्र उदयकांत मिश्र के द्वारा लिखी गई जीवनी ‘नीतीश कुमार:अंतरंग दोस्तों की नजर से’ को दिल्ली पुलिस के द्वारा जब्त किये जाने की कार्रवाई को जदयू ने भाजपा का राजनीतिक हताशा करार दिया है।इस मामले में पर सियासी मोर्चा खोलते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह तो हद हो गयी,अब तो भाजपा नीतीश कुमार की जीवनी से भी आंतकित होने लगी है, और इस राजनीतिक हताशा में वह अजीबोगरीब कारनामें कर रही है।भला किसी की जीवनी को जब्त कर कौन सी लड़ाई लड़ी जाती है।क्या इस मोदी काल में नीतीश कुमार की जीवनी भी पढ़ना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आ गया?अब देश में पत्रकार क्या पढ़ेगे और क्या लिखेंगे यह भी भाजपा ही तय करेगी?उल्लेखनीय हैं कि न्यूज क्लिक मामले में आतंक निरोधी कानून यूएपीए की धाराओं के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा,गौतम नवलखा,परजांय गुहा ठाकुरता,अनिंदोय चक्रवर्ती सहित कई नामचीन पत्रकारों के आवास पर छापेमारी की गई थी और इसी छापेमारी के क्रम में पत्रकार उर्मिलेश के आवास से पुलिस को नीतीश कुमार की जीवनी ‘नीतीश कुमार:अंतरंग दोस्तों की नजर से’ हाथ लगी थी,जिसे दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गयी थी,इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने इन पत्रकारों को लैपटॉप मोबाईल सहित दूसरी चीजों को भी जब्त किया था।अब उसी मामले में जदयू ने पलटवार किया है।●न्यूज क्लिक में चीनी पैसा लगने का आरोप●आपको यहां यह भी बता दें कि सरकार का दावा है कि न्यूज क्लिक में चीनी कंपनियों का पैसा लगा हुआ है और इस पैसे के माध्यम से देश में सत्ता विरोधी खबरों को परोसा जा रहा है।हालांकि न्यूज क्लिक के द्वारा इन आरोपों का खंडन किया गया है,वैसे भी इस मामले में दो वर्षों से ईडी अपनी जांच कर रही थी,दावा किया जाता है कि उस जांच में ईडी को कुछ भी हाथ नहीं लगा,लेकिन एक बार फिर से यूएपीए की धाराओं के तहत करीबन 30 पत्रकारों पर छापों ने इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है।

