संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,मचा कोहराम


शिवहर ब्यूरो।जिले के मिर्जापुर धोबाही पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी निरंजन साह की संदिग्ध अवस्था में मुजफ्फरपुर के काटी में शव बरामद हुआ है।वही निरंजन साह के परिजन का कहना है कि गांव के ही ठेकेदार अजीत साह ने शुक्रवार को काम करने को लेकर अपने साथ ले गया था और मार कर फेक दिया।वही निरंजन साह के पिता रामचंद्र साह ने बताया कि 3 माह पहले ही बेटे का शादी किया था।वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।निरंजन साह की उम्र लगभग 25 साल बताया जा रहा है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौप दिया है।वही फतेहपुर थाना अध्यक्ष जसीम अंसारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।घटना में दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।