प्रो.ब्रजेश कुमार राय बने मगध विवि.हिन्दी विभाग के नए अध्यक्ष


बोधगया ब्यूरो।बुधवार की दोपहर एक सादे समारोह में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, मगध विवि.के नए अध्यक्ष का पदभार प्रो.ब्रजेश कुमार राय ने ग्रहण कर लिया।इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रो.भरत सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की शुभकामना की।अपने संक्षिप्त वक्तव्य में प्रो. राय ने उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से विभागहित तथा विश्वविद्यालयहित में सहयोग की अपील की।उन्होंने आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र की परम्परा को और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया।इस क्रम में उन्होने भरत जी द्वारा पिछले दो महीने में अनेक ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम किए जाने की परम्परा को और भव्य रूप देने का इरादा ज़ाहिर किया।आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1 सितम्बर 2023 को ‘मगध क्षेत्र के गीतों में राष्ट्रीय भावना’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन मगही विभाग द्वारा किया जाना है।ज्ञात हो कि प्रो.राय वर्तमान में मगही विभागाध्यक्ष,छात्र कल्याण अध्यक्ष,खेलकूद प्रभारी और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी जैसे विश्वविद्यालय के कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर रहे हैं।मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो.विनय कुमार और प्रो.राय ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर भरत जी को ससम्मान विदा किया।सभी उपस्थित शुभचिन्तकों ने निवर्तमान एवं वर्तमान अध्यक्ष का फूलमालाओं से अभिनन्दन किया।इस अवसर पर हिन्दी विभाग से वरीय आचार्य डॉ.सुनील कुमार,डॉ.राकेश कुमार रंजन,डॉ.परम प्रकाश राय, डॉ.अम्बे कुमारी,डॉ.अनुज कुमार तरुण,भूगोल विभाग से डॉ.पिंटू कुमार,पालि एवं प्राकृत विभाग से डॉ.संजय कुमार,पत्रकार डॉ.अमरनाथ पाठक मौजूद थे।इसके अतिरिक्त शोधार्थी पौल्टी कुमारी,हिन्दी एवं अन्य विभागों के स्नातकोत्तर विद्यार्थी अंजलि,नीतीश, उत्पल,पंकज,अलोक,शम्भू आदि,कर्मचारीगण मुन्ना, परवेज़,धर्मेन्द्र,रोहित, इंद्रजीत,कोमल,सुरेन्द्र की भी सक्रिय उपस्थिति रही।