सीएम नीतीश और आरजेडी एमएलसी के बीच तू-तू,मैं-मैं…तेजस्वी ने किया बीच बचाव
1 min read

पटना ब्यूरो।विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने के साथ ही आज सोमवार को महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक हुई जिसमें जोरदार हंगामा हुआ।इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के एमएलसी सुनील सिंह पर काफी भड़क गए।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ राजद एमएलसी सुनील सिंह के फोटो खिंचाने पर नीतीश कुमार उनपर हत्थे से उखड़े हुए थे।जब उन्होंने सुनील सिंह पर कटाक्ष किया तो सुनील सिंह भी उनपर गरम हो गए और मुख्यमंत्री को ताबड़तोड़ जवाब देने लगे और जोर-जोर से बोलने लगे।इससे बैठक में हंगामा मच गया।महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में हंगामा बैठक में हालात बेकाबू देख डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किसी तरह बीच-बचाव किया। तेजस्वी ने जैसे-तैसे करके राजद एमएलसी सुनील सिंह को शांत कराया।मामला हाल में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सुनील सिंह के एक तस्वीर खिंचाने से उपजा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुनील सिंह के साथ ही कांग्रेस और अपने दल के कुछ नेताओं के बयानबाजी से भी उखड़े हुए थे।जैसे ही महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक शुरू हुई,मुख्यमंत्री ने सुनील सिंह की खिंचाई शुरू कर दी। इसपर सुनील सिंह भी भड़क गए और लगेमुंह उन्होंने मुख्यमंत्री को जवाब देना शुरू कर दिया।राजद MLC ने मुख्यमंत्री को मुंह पर दिया जवाब,राजद एमएलसी सुनील सिंह ने बैठक में ही सरेआम मुख्यमंत्री नीतीश की पलटमारी और विश्वसनीयता पर उनके सामने ही सवाल उठा दिया।दरअसल अमित शाह गृह के साथ ही केंद्रीय सहकारिता मंत्री भी हैं। इसी नाते सुनील सिंह की उनसे मुलाकात हुई थी और यह फोटो उसी समय खींची गई थी।सुनील सिंह ने कहा कि मैं करीब 27 वर्ष से जिस जमीन पर खड़ा होकर राजनीति करता आया हूं,उसी जगह आज भी खड़ा हूं।साफ है कि सुनील सिंह ने इशारों-इशारों में नीतीश कुमार की पलटमारी वाली राजनीति को उनके सामने ही नंगा कर दिया।