दारू कारोबारियों का एक और हमला,महिला दारोगा समेत 4 जख्मी


पटना(बिहार)।रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना गांव में बीती रात अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर एक और जानलेवा हमले की घटना सामने आई है।अवैध शराब के धंधेबाजों एवं आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किये गए इस हमले में एक महिला दारोगा समेत कुल 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। महिला दारोगा व सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम पर जमकर रोड़ेबाजी की।इस दौरान पुलिस व उत्पाद विभााग की तीन गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।पुलिस ने एक कारोबारी को पहले पकड़ा और छापेमारी जारी रखी।इसी बीच ग्रामीण इकट्ठा हो गए और छापेमारी टीम पर पथराव शुरू कर दिया।इस सिलसिले में तीन उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।