मुजफ्फरपुर में छठ घाट पर गंगा आरती का हुआ भव्य आयोजन


मुजफ्फरपुर ब्यूरो।जिले के शहरी क्षेत्र के साहू पोखर पर चैत माह के षष्ठी तिथि को छठ पूजा के संध्या अर्घ को लेकर भारतीय सेवा दल के द्वारा गंगा आरती में बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम के महंत अभिषेक पाठक जी के द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया।बाबा गरीबनाथ मन्दिर महंत अभिषेक पाठक ने कहा की पहले बिहार के लोग ही छठ करते थे पर अब पुरे आस्था के साथ देश विदेश मे की जाती है।चैती छठ पूजा के संध्या अर्घ का अलग ही महत्व होता है।इस दिन माँ गंगा की आरती का विशेष महत्व होता है।आज विश्व कल्याण हेतु माँ गंगा की आरती की गई।आरती में महंत अभिषेक पाठक,राघव ठाकुर,अध्यक्ष विक्रम सर्राफ, गोलू सिंह,संजय रजक,रंजीत महतो,अनिल महतो,दिनेश शाह,रितेश पटेल,जितेंद्र ठाकुर,सनी महतो सहित हजारो की की संख्या में भक्त शामिल हुए।