शराब के नशे में पांच व्यक्ति को चन्द्रमंडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read

जमुई/चंद्रमंडीह:चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी स्थित बजरंगबली चौक के समीप शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे पांच व्यक्ति को चन्द्रमंडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली की बजरंगबली चौक पर कुछ व्यक्ति शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे हैं।सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एलटीएफ प्रभारी दशरथ राय एवं चन्द्रमंडीह पुलिस के जवान साथ एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान बहादुर पंडित,कालू पंडित दोनों साकिन करंगढ़ ढोसा टोला,सुशील हेंब्रम,संजय हेंब्रम और अजय हेम्ब्रम तीनों साकिन-सिरसिया,थाना-चंद्रमंडीह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया एवं ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पांचो की जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि की गई।जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।