चिराग का सीएम नीतीश कुमार पर हमला,कहा-बिहार में पूरी तरह से अपना जनाधार खो चुके हैं


प्रतिनिधि,पटना:दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपा ने नीतीश कुमार के कैडर वोट को लेकर सवाल कर रही है।महागठबंधन का आरोप है कि चिराग पासवान ना होते तो इतनी वोट बीजेपी को नहीं आती।वही चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है।लोजपा के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुझे नहीं पता बीजेपी को कितना वोट आता नहीं आता लेकिन नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता यह बताएं कि क्या महागठबंधन को उतना वोट मिला है जितना मिलना चाहिए था ? जब अनंत सिंह 2020 में चुनाव लड़े थे तो उस वक्त भी इतना ही वोट आया था।जब जदयू और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ी थी तब नीतीश कुमार की पार्टी को 40000 वोट आया था।इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी मात्र अपने दम पर 1000 वोट ही दिलवा पाएं हैं।यह दर्शाता है कि आज की तारीख में कम से कम नीतीश कुमार कोई फैक्टर नहीं रहे हैं।नीतीश कुमार पूरी तरह से अपना जनाधार खो चुके हैं।मोकामा में महागठबंधन की जीत नहीं है यह पूरी तरह से अनंत सिंह की अपनी जीत है उनका अपना प्रभाव क्षेत्र में रहा है वह अकेले भी लड़ लड़ के जीतते रहे हैं। गोपालगंज में जहां है इनको अपना प्रभाव दिखाना था वहां तो उनकी हार हुई है। चिराग ने एक सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि वह कुढ़नी में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देंगे।वहीं,जातीय जनगणना को लेकर चिराग पासवान ने कहा वह गए थे प्रधानमंत्री से मिलने और आप बिहार में तो करवाइए आपकी ही सरकार है और अगर आप इस विषय को इतना मानते हैं तो बिहार में करके दिखाइए पहले हम लोग समर्थन करेंगे।