बेगूसराय में खेत में बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत

बेगूसराय।बखरी थाना क्षेत्र के बागवन पंचायत स्थित सारभकोठी गांव में रविवार को करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक गांव के वकील चौरसिया का पुत्र श्रवण कुमार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक सब्जी की खेती और मत्स्य पालन का व्यवसाय करता था।उसने सब्जी को मवेशियों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तार का बेड़ा लगा रखा था तथा उक्त बेड़े में करंट प्रवाहित कर रखा था।घटना के समय युवक गलती से उसी बेड़े की चपेट में आ गया,जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस घटना की सूचना नहीं मिलने की बात कह रही है। बखरी थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।अगर घटना घटी है तो उक्त मामले का सत्यापन उनके स्तर से भी कराया जाएगा।जबकि कई व्हाट्सएप ग्रुप पर मृतक के शव से लिपटे परिजनों द्वारा रोते बिलखते फोटो वायरल हो रहा है।

