बिहार : सुल्तानगंज में गंगा स्नान के दौरान चार व्यक्ति गंगा में डूबे,तीन का शव बरामद,एक की बची जान
1 min read

पटना डेस्क:बिहार के भागलपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया।बता दें कि गंगा स्नान करने के दौरान 4 युवक नदी में डूब गए। जिसमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं।वहीं दो की तलाश की जा रही थी।बता दें कि तीन युवक की मौत हो चुकी है।वहीं,एक युवक को किसी तरह बचा लिया गया। बताया जा रहा कि चारों युवक नाना के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।कर्म पूरी होना के बाद वे सभी गंगा में स्नान करने उतरे थे।घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गंगा घाट की है जहां स्नान करने के दौरान ही तीनों की मौत हो गई।हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है।सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।