राजस्थान : अपहरण के दो मामलों में भगवैया व आरोपी की सूचना पर 10-10 हजार रुपये ईनाम की घोषणा
1 min read

बाड़मेर 21 मई।मार्च व अप्रेल महीने में जिले के थाना गिराब व कोतवाली क्षेत्र से भगाई गई लड़कियों व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये आईजी जोधपुर रेंज द्वारा 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है। पूर्व में एसपी बाड़मेर द्वारा जारी 5000-5000के इनाम को निरस्त कर दिया गया है।बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 29 मार्च को गिराब थाना क्षेत्र की मोडरडी गांव निवासी एक युवती को आरोपी बाबू सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी नोहड़ियाला थाना गडरारोड व उसके साथी भगा ले गये थे।इसी प्रकार 27 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र से आरोपी प्रवीण सिंह पुत्र मोटू सिंह निवासी महाबार और उसके साथी एक लड़की को भगा ले गए।अपहर्ता व आरोपियों की पुलिस ने काफी तलाश की पर उनके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।एसपी भार्गव ने बताया कि पूर्व में अपहर्ता व आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की गई।अब आईजी रेंज जोधपुर द्वारा ईनाम की राशि बढ़ाकर 10000 कर दी गई है। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। जिला पुलिस ने सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किए हैं।इन नम्बरों पर दी जा सकती है सूचना-एसपी बाड़मेर को 02982-220005, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को 9414304003,सीओ बाड़मेर को 9414546581, एसएचओ कोतवाली को 9602917778,मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ को 02982-299288 तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम को 02982-221922 नम्बर पर सूचना दी जा सकती है।